सात निश्चय योजना-2 की उपलब्धि से डीएम नाराज
डीआरडीए निदेशक को पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश योजनाओं में यथाशीघ्र प्रगति लाने

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को कार्यालय वेश्म में सात निश्चय पार्ट-2 की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक द्वारा सात निश्चय पार्ट-2 की योजनाओं की अद्यतन स्थिति से डीएम को अवगत कराया गया। युवा शक्ति बिहार की प्रगति के अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम में उपलब्धि अन्य जिलों से कम पाए जाने पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। हर खेत तक सिंचाई का पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, ठोस तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण में भी प्रगति अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए अपनी-अपनी योजनाओं में यथाशीघ्र प्रगति लाने तथा संपन्न कार्य की डेटा प्रविष्टि करने का निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।