Bihar Elections Satish Chandra Dubey Affirms Nitish Kumar as NDA s Chief Ministerial Face नीतीश एनडीए के सीएम हैं, और रहेंगे : केंद्रीय मंत्री, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Elections Satish Chandra Dubey Affirms Nitish Kumar as NDA s Chief Ministerial Face

नीतीश एनडीए के सीएम हैं, और रहेंगे : केंद्रीय मंत्री

सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर बचते नजर आए बोले, बिहार में कांग्रेस की जमीर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश एनडीए के सीएम हैं, और रहेंगे : केंद्रीय मंत्री

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है। भागलपुर दौरे पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीशचन्द्र दुबे ने एनडीए में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर ने क्लीयर कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 1990 से 2005 बिहार में जंगलराज की स्थिति थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंट्रोल किया। अभी नीतीश कुमार सीएम हैं, कल भी वही रहेंगे। चुनाव भी उनके नेतृत्व में ही लड़ेंगे। मंत्री दुबे सोमवार को भागलपुर में मीडिया से मुखातिब थे। मुंदीचक में आयोजित प्रेस वार्ता में काफी देर तक मीडिया के सवालों का जवाब दिया। लेकिन गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान को लेकर बचते नजर आए। कहा, जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है सब कुछ इसके आगे नहीं बोलेंगे। राहुल गांधी भारत के नागरिक हैं या नहीं, लखनऊ कोर्ट के इस सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री ने चुटकी ली। कहा, ये हमसे पूछने की जरूरत नहीं है। इतिहास पढ़े हैं तो पता होगा आपको उनकी मम्मी कहां की थी। उनके पिताजी, उनके दादा, उनकी दादी, उनके नाना पर विश्लेषण कीजिएगा तो आपका सवाल आपके पास ही जवाब है। उन्होंने कहा, बिहार में कांग्रेस की जमीर और जमीन खत्म हो चुकी है।

मुर्शिदाबाद में हो रहे हिंसा ममता सरकार की प्लानिंग

दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे मंत्री दुबे ने मुर्शिदाबाद में हो रहे हिंसा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वहां की राज्य सरकार द्वारा सोची समझी प्लानिंग के तहत घटना करवाया गया है। अगर भारत में हिन्दू सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो कहां रहेंगे। वहां बीएसएफ भेजे गए हैं। भारत सरकार आगे भी इसपर फैसला लेगी। कहा, ममता बनर्जी को मन्दिर जाना पसंद नहीं है लेकिन नमाज अदा करना पसंद है। अगर हिन्दू वर्ग से उनको इतनी ही दिक्कत है तो हिंदुस्तान छोड़कर मुस्लिम कंट्री में जाकर बस सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।