सुपौल : लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संपर्क के गठन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी
बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन के लिए 2016 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इससे 20 वर्षों से कार्यरत एनएचएम कर्मियों में खुशी का माहौल है।...

सरायगढ़, निज संवाददाता। बिहार सरकार के कैबिनेट से स्वास्थ्य विभाग लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संपर्क के गठन को लेकर विभिन्न स्तर के 2016 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इससे पूरे बिहार के 20 वर्षों से कार्य कर रहे एनएचएम कर्मी में काफी खुशी है। इस मौके पर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित अन्य लोगों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण मंडल, लीलानंद सिंह, तपेश मंडल, रामविलास पासवान, धीरज प्रजापति, आशीष कुमार, कन्हैया कुमार, विष्णु प्रजापति, मधुबाला कुशवाहा, मनीष कुमार, सूरज कुमार प्रियंका कुमारी, बिना कुमारी, गीता कुमारी, यशोदा कुमारी, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।