सुपौल : हरिपुर में बाइक से गिरकर युवक हुआ घायल
राघोपुर के हरिपुर वार्ड 9 में शुक्रवार सुबह बाइक से गिरकर चालक घायल हो गया। प्रतापगंज निवासी परवेज आलम काम से हरिपुर आया था। चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह गिर गया। लोगों ने उसे निजी क्लिनिक में...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड 9 में शुक्रवार सुबह बाइक से गिरकर चालक घायल हो गया। बताया जाता है कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र निवासी परवेज आलम किसी काम को लेकर हरिपुर पहुंचा था। इसी क्रम में हरिपुर वार्ड 9 के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल बाइक चालक को इलाज के लिए पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार किया गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।