कटिहार : चैती नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा
फलका के 110 वर्ष पुराने ठाकुरबारी मंदिर में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा वैदिक मंत्रों के साथ की गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि भक्तजन सच्चे मन से मन्नतें...

फलका ।एक संवाददाता फलका बाजार स्थित 110 वर्ष पुराना ठाकुरबारी मंदिर में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।मंदिर के पुजारी मनोज झा ने बताया कि यह मंदिर 110 वर्ष पूर्व 1915 में इस मंदिर का निर्माण हुआ था। तब से लेकर आज तक मंदिर में पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से किया जाता है तथा देवी जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन होता है।इस मंदिर में भक्त जनों के द्वारा सच्चे मन से जो भी मन्नतें मांगी जाती है मां दुर्गा उसे अवश्य पूरा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्मचारिणी माता प्रखर शक्ति का दूसरा रुप है।चैत्र नवरात्रि के समय दुर्गा भक्त यथासंभव संयम रखने की कोशिश करते हैं।देवी दुर्गा के आराधक 9 दिन उपवास रखते हैं और यथाशक्ति निर्जल फलाहार व्रत और एकांत व्रत का निर्वाह करने की कोशिश करते हैं। जो लोग उपवास नहीं कर पाते वह भी शुद्ध शाकाहारी रखने की भावना रखते हैं। सभी अपने-अपने घरों में भी अपने अपने तरीके से पूजा अर्चना में लीन है कुल मिलाकर पूरा परिक्षेत्र वैदिक मंत्र से सराबोर हो गया है। जबकि ठाकुरबारी मंदिर परिसर में मां दुर्गा के प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार जूट हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।