Compulsory Computer Education Introduced in Bihar s Middle Schools बच्चों को मिलेगी डिजिटल दुनिया की समझ, शिक्षकों को कंप्यूटर विषय का मिल रहा प्रशिक्षण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCompulsory Computer Education Introduced in Bihar s Middle Schools

बच्चों को मिलेगी डिजिटल दुनिया की समझ, शिक्षकों को कंप्यूटर विषय का मिल रहा प्रशिक्षण

जिले में कुल 868 मध्य विद्यालयों के एक-एक नामित शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को मिलेगी डिजिटल दुनिया की समझ, शिक्षकों को कंप्यूटर विषय का मिल रहा प्रशिक्षण

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग ने मध्य विद्यालयों के बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है। इस सत्र से ही न केवल कंप्यूटर को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, बल्कि बच्चों को किताबें भी मुहैया करा दी गई हैं। एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, विभाग मुख्यालय स्तर से स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित करने से पहले, शिक्षकों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने का काम भी शुरू कर चुका है। यह पहल बच्चों को बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने और डिजिटल साक्षरता हासिल करने में मदद करेगी। शिक्षकों के लिए विशेष कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू कंप्यूटर शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निर्देश पर, राज्य भर के सभी मध्य विद्यालयों के एक-एक नामित शिक्षक को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने का काम पिछले दिनों शुरू हो गया है।

भागलपुर जिले में कुल 868 मध्य विद्यालय हैं, और इन सभी विद्यालयों से नामित शिक्षकों को यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त होगा। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 351 शिक्षकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह प्रशिक्षण विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी) और बाइट (बाइट) के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षकों को स्वयं एससीईआरटी द्वारा कंप्यूटर से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। राज्य भर में 28 हजार मध्य विद्यालयों में लागू होगी कंप्यूटर शिक्षा राज्य भर के लगभग 28 हजार मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई नए सत्र से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसका उद्देश्य बिहार के स्कूली शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाना है। विभागीय सूत्रों की मानें तो, पहले चरण में मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा शुरू की जाएगी, और इस साल के अंत तक प्रारंभिक विद्यालयों में भी कंप्यूटर की शिक्षा शुरू होने की उम्मीद है। यह चरणबद्ध तरीके से बच्चों को कंप्यूटर के मूल सिद्धांतों से परिचित कराएगा। जिले के 1.38 लाख से अधिक बच्चों को मिली कंप्यूटर विषय की किताबें कंप्यूटर शिक्षा के सफल कार्यान्वयन के लिए पुस्तकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। मुख्यालय के निर्देश पर, मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर की किताबों का वितरण करने का निर्देश दिया गया था, जिसे प्रभावी ढंग से पूरा किया गया है। भागलपुर जिले में कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले कुल 1 लाख 38 हजार 710 बच्चों को ये किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें कक्षा 6 के 52,564 बच्चों, कक्षा 7 के 46,386 बच्चों और कक्षा 8 के 42,760 बच्चों को उनकी नई कंप्यूटर किताबें मिल चुकी हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि बच्चे पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।