बांका: बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक-मालिक पर प्राथमिकी
बांका जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, और चालक तथा मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने उनकी...

बांका: जिला प्रशासन द्वारा अवैध बालू खनन व परिवहन पर सख्ती बरतते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। यह कार्रवाई जिले के संबंधित थाना क्षेत्र में की गई, जहां प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि बिना वैध अनुमति के बालू का परिवहन किया जा रहा है। प्रशासनिक टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।