Fatal Road Accidents Rise on NH 81 Urgent Need for Speed Regulation कटिहार : हाईवा एवं टेंम्पू के जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFatal Road Accidents Rise on NH 81 Urgent Need for Speed Regulation

कटिहार : हाईवा एवं टेंम्पू के जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल

एनएच 81 सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। हाल ही में एक टेंम्पू को हाईवा ने टक्कर मारी, जिससे एक महिला शिक्षिका और उसके बच्चे की मृत्यु हो गई। कई लोग घायल हुए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : हाईवा एवं टेंम्पू के जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल

प्राणपुर, संवाद सूत्र। एनएच 81 सड़क कटिहार प्राणपुर के बीच केहुनियां से बस्तौल होते हुए मनियां तक बड़े वाहनों की तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण सड़क हादसा में प्रतिदिन अप्रिय घटना हो रही है। इधर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में बीते रविवार को भी सड़क हादसा में ही हाईवा ने टेंम्पू को जोरदार टक्कर मारी।जिसके कारण टेंम्पू में सवार एक महिला शिक्षिका एवं उसके दूधमुहे बच्चे की दर्दनाक घटना में घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए। पुनः सोमवार की देर रात को हाईवा द्वारा टेंम्पू को ठोकर मारने से तीन लोग घायल हो गए।

तीनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कटिहार रेफर किया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर हाईवा एवं टेंम्पू को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उसी रात को प्रखंड प्रमुख अमित शाह के वाहन को तेज रफ्तार से आ रही टेंम्पू ने ठोकर मारी। जिसके कारण किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं पहुंची। प्रमुख ने प्राणपुर थाना को मोबाइल से सूचना देकर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही प्राणपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर टेंम्पू को अपने कब्जे में लिया। प्रमुख ने बताया कि बीते जनवरी माह से अब तक केहुनियां से मनिया तक दर्जनों सड़क हादसा में लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें बड़झल्ला पंचायत में चार लोगों की, जौनियां से एक,सिकटीया से एक, खुशहालपुर से एक, मजगामा से एक, बंगाली टोला से एक, चौमुखा से एक, बस्तौल से एक, सतरामपुर से एक की मृत्यु सड़क हादसे में हो चुकी है। प्रशासन से गुहार लगाया है कि तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।