हनुमान मंदिर में विशेष आरती और भोग की तैयारी, हनुमान जन्मोत्सव आज
भागलपुर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों को सजाया जा रहा है। भक्त पूर्णिमा व्रत के साथ स्नान-दान करेंगे। विशेष पूजा, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।...

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। इस वर्ष 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित हनुमान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। साई मंदिर संकट मोचन दरबार के पंडित दिनेश झा ने बताया कि पूर्णिमा व्रत के साथ स्नान-दान कर श्रद्धालु जन्मोत्सव मनाएंगे। मंदिर में सत्यनारायण कथा के बाद रामभक्त हनुमान का शृंगार किया जाएगा। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ, शाम को विशेष आरती और भोग अर्पित कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बूढ़ानाथ मंदिर के अध्यक्ष वाल्मीकि सिंह ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर यहां सैकड़ों दीप जलाए जाएंगे। डिक्सन मोड़ स्थित अद्भुत हनुमान मंदिर में शाम को विशेष पूजा-अर्चना और कार्यक्रम आयोजित होगा। स्टेशन चौक स्थित महावीर मंदिर के संयोजक विक्रम कुमार ने बताया कि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। नयाबाजार चौक स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर समिति के सदस्य राकेश कुमार ओझा ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे से विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।