सुपौल : पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 202 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच
भपटियाही के सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 202 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन आदि की...

सरायगढ़ निज संवाददाता सीएचसी भपटियाही में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि सीएचसी भपटियाही मे 202 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर मे गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराकर दवा उपलब्ध कराई गई। लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान ने गर्भवती महिलाओं का वीडीआरएल, ब्लड प्रेशर, शुगर,वजन, यूरीन,हिमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच की। जहां जांच के उपरांत चिकित्सक द्वारा दवा उपलब्ध कराया गया। तथा गर्भवती महिलाओं को ख़ान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। साथ ही भारी वज़न से परहेज़ बरतनें एवं अधिक मात्रा में पानी पीने की बात कही गई। शिविर में डॉ चंद्रभूषण मंडल, डॉ आर एन प्रसाद, डॉ लक्ष्मी कांत राय,डॉ विभूति कुमार विमल, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्र, लीलानंद सिंह, बीसीएम तपेश्वर मंडल, एएनएम ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, संगीता कुमारी, रागिनी कुमारी, वीणा कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।