खेल : हार के ‘पंजे से बचना चाहेगा हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत से लगातार चार हार के क्रम को तोड़ने की कोशिश करेगा। पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, टीम के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण पिछले चार मैचों...

शोल्डर : पंजाब किंग्स के खिलाफ घर में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे सनराइजर्स, बल्लेबाजों को खेलनी होंगी बड़ी पारियां हैदराबाद, एजेंसी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत से लगातार चार हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी। पहले मुकाबले में दमदार आगाज करने के बाद गत उपविजेता अगले चार मुकाबलों में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। उसके बल्लेबाजों की धार कुंद पड़ गई तो गेंदबाज लय से भटक गए।
आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैदराबाद की टीम पिछले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पहले मैच में 286 रन बनाने के बाद एक बार भी दो सौ तक नहीं पहुंच पाई। बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार का सामना करना पड़ रहा है। उसका नेट रन रेट भी खराब हो गया है। हैदराबाद के पास हेड, अभिषेक, किशन और क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। पहले मैच के बाद इनका बल्ला खामोश पड़ा है। अति आक्रामकता के कारण यह अपने विकेट गंवा रहे हैं।
पिछले साल हैदराबाद की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले हेड और अभिषेक इस बार अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं। वर्तमान सत्र में इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 15 रन की है। हेड के प्रदर्शन में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट आई है। वह अभी तक पांच पारियों में 67, 47, 22, 4 और 8 रन ही बना पाए हैं। अभिषेक की बल्लेबाजी में भी निरंतरता का अभाव है। मौजूदा सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन है। किशन ने पहले मैच में नाबाद शतक जड़ा था। इसके बाद वह इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए। मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज क्लासेन भी अभी तक उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं। हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी भी चिंता का विषय है। उसके गेंदबाजों ने अभी तक काफी रन लुटाए हैं। कप्तान कमिंस, शमी और हर्षल जैसे गेंदबाज अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उसके स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवर में संघर्ष करना पड़ रहा है।
वहीं, पंजाब ने नए कप्तान श्रेयस के नेतृत्व में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। यह भारतीय बल्लेबाज आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। उसको प्रियांश के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मिला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था। श्रेयस और निहाल ने भी बल्ले से दम दिखाया है। हालांकि मैक्सवेल अभी तक अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पंजाब के गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, फर्ग्यूसन, चाहल और यानसेन ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
--------------------
::: कोटस :::
'मेरा मानना है कि हम जानते हैं कि हमने अपनी इस शैली (आक्रामक अंदाज) के दम पर जीत हासिल की हैं। लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा। हमें परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करना होगा जैसा कि हम अभी तक नहीं कर पाए हैं।' -डेनियल विटोरी, कोच हैदराबाद
------------
प्रसारण : शाम 7:30 बजे से
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
---------------------
आमने-सामने
कुल मैच : 23
पंजाब जीता : 16
हैदराबाद जीता : 7
--------------
नंबर गेम
-3 पिछले लगातार मुकाबलों में हैदराबाद ने पंजाब को पराजित किया है। पंजाब ने इस टीम को पिछली बार 2022 में हराया था
-11 साल से हैदराबाद को उसके घर में हरा नहीं पाया पंजाब। पिछली और एकमात्र जीत 2014 के छह विकेट से दर्ज की थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।