Inauguration of Road Construction Under Chief Minister s Scheme in Pothia किशनगंज : विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInauguration of Road Construction Under Chief Minister s Scheme in Pothia

किशनगंज : विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

पोठिया प्रखंड के बुढ़नई पंचायत में मुख्यमंत्री अवशेष योजना के अंतर्गत विधायक इजहारूल हुसैन ने 1.5 किमी कालीकरण सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क से ललबाड़ी आदिवासी टोला, गलगालिया पुल और टप्पू गांव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के बुढ़नई पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री अवशेष योजना मद से शनिवार को टप्पू झाड़बाड़ी से आदिवासी टोला होता हुआ झाड़बाड़ी स्थित अस्पताल तक डेढ़ किमी कालीकरण सड़क निर्माण हेतु किशनगंज विधायक इजहरूल हुसैन ने शिलान्यास किया। यह सड़क निर्माण होने से ललबाड़ी आदिवासी टोला,गलगालिया पुल,टप्पू, आदि गांवों का संपर्क झाड़बाड़ी स्थित अस्पताल से जुड़ जायेगा। वही आधे दर्जन से अधिक गांव टोला का संपर्क किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क से भी जुड़ जायेगा। आयोजित शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से बुढ़नई पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पासा इमाम,भोटाथाना पंचायत मुखिया मरगूब आलम,कांग्रेस जिला महासचिव अबसारूल हुसैन, कांग्रेस कार्यकर्ता मो. इलियास, राज कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुख्तार आलम,वार्ड सदस्य इनताब, मो. तस्लीम सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सामिल रहे।

इस दौरान विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि मेरे द्वारा पंचायत के ग्रामीणों के समक्ष तीन सड़क का निर्माण हेतु मांग रखी गई थी,जो आज सभी तीन सड़क की मांग पूरी हो गई। इन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में अभी 66 सड़कों का निर्माण किया जाना है जिसमें मुख्यमंत्री अवशेष से 17,यूनियन से 29 तथा विधायक मद से 20 सड़कें बनेगी जिसका निर्माण कार्य चुनाव से पहले पूरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।