Violent Land Dispute Leads to Death in Narpatganj Protest Erupts अररिया : भूविवाद में गंभीर रूप से घायल 42 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsViolent Land Dispute Leads to Death in Narpatganj Protest Erupts

अररिया : भूविवाद में गंभीर रूप से घायल 42 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत

नरपतगंज में एक भूविवाद के कारण दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें 42 वर्षीय मो इमासीन गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर घूरना-अंचरा मुख्य मार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : भूविवाद में गंभीर रूप से घायल 42 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत

नरपतगंज । एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र स्थित पथराहा वार्ड 14 में भूविवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल 42 वर्षीय युवक की इलाज की दौरान शुक्रवार शाम मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह घूरना-अंचरा मुख्य मार्ग में नहर चौक के समीप शव रखकर मार्ग जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया। इसके बाद टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी परिजन व ग्रामीण पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीण व महिला शव रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मृतक मो इमासीन पथराहा निवासी मो जियाबुल का बेटा था। बताया गया कि 29 मार्च को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में इमासीन गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोप था कि इस दौरान धारदार हथियार व लाठी-डंडे का भी विरोधियों ने इस्तेमाल किया था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद मो इमासीन को नेपाल के बिराटनगर न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। जिंदगी और मौत से जूझते हुए उसने आखिकार शनिवार की शाम दम तोड़ दिया। इधर जाम व प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आक्रोशित लोगों का कहना है कि आरोपितों से घूरना थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि थानेदार संजय कुमार यादव ने आरोप में मनगढंत व उनकी छवि को खराब करने वाला बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।