कटिहार : गोलाघाट में गंगा नदी में 15 वर्षीय किशोर लापता
अहमदाबाद के करीमुल्लापुर पंचायत में 15 वर्षीय आकाश कुमार गंगा नदी में स्नान करते समय लापता हो गया। उसके पिता पवन कुमार ने बताया कि आकाश अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था, जब वह डूब गया। स्थानीय मछुआरों...

अमदाबाद । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र की दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत स्थित गोलाघाट में शनिवार सुबह करीब 8 बजे गंगा नदी में स्नान के दौरान 15 वर्षीय आकाश कुमार लापता हो गया। घटना के बाद से स्थानीय मछुआरे उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। लापता किशोर के पिता पवन कुमार ने बताया कि वे सुबह 6 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घेरा गांव पढ़ाने गए थे। करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा आकाश गंगा नदी में नहाने के लिए उतारा था। वह वहां से लापता हो गया है। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आकाश अपने सात दोस्तों के साथ स्नान के लिए आया था।
इस दौरान चार बच्चे डूबने लगे। स्थानीय मछुआरों की तत्परता से तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन आकाश लापता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।