किशनगंज : शादी का प्रलोभन देकर युवती से किया दुष्कर्म
किशनगंज में एक युवक द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि आरोपी युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म...

किशनगंज। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के एक युवक के द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।मामले में युवती के बयान पर गुरुवार की शाम को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक युवती के पड़ोस में ही रहता था।इस दौरान दोनों से जान पहचान हुई।धीरे धीरे जान पहचान बढ़ने लगी।इस दौरान अक्टूबर माह में आरोपी युवक अचानक युवती के पास आ गया और शादी का प्रलोभन देने लगा और युवती के साथ गलत करने का प्रयास करने लगा।विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देकर आरोपी युवक ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया।आरोपी युवक ने युवती से शादी कर लेने की बात कहा युवती को घटना का जिक्र किसी से नहीं करने की बात कही। वहीं मामले को लेकर पंचायती भी हुई।लेकिन पंचायती में भी बात नहीं बनी।इसके बाद युवती को भी कुछ नहीं सूझ रहा था।तब जाकर युवती न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची।महिला थाने की पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि पीड़ित युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।युवती के मेडिकल जांच की प्रक्रिया जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।