वार्ड 22 में सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
भागलपुर के वार्ड 22 में मानिक सरकार घाट पर क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। महापौर डॉ. बसुंधरा लाल और उप महापौर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने शिलान्यास किया। इस कार्य से स्थानीय लोगों को...

भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 22 में मानिक सरकार घाट स्थित क्षतिग्रस्त सड़क पर बुधवार को ब्रिक सुरक्षा दीवार, मिट्टी भराई और सड़क निर्माण कार्य का महापौर डॉ बसुंधरा लाल व उप महापौर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के बाद लोगों को सुविधा होगी। गौरतलब है कि मानिक सरकार घाट स्थित क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण कार्य काफी दिनों से बाधित था। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस अवसर पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा व निगम के अभियंता समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।