अररिया : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
पलासी के कुजरी निवासी माजउद्दीन ने पुराने रंजिश के चलते आठ लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों ने चाय पीने के दौरान माजउद्दीन की बाइक की...

पलासी । एक संवाददाता पुराने रंजिश को लेकर प्रखंड के कुजरी निवासी माजउद्दीन ने गाली-गलौज, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें अजीम उर्फ फजलता,मो चुन्ना,महताब,म् ाो नैयर, सरफराज, अजीजुल,सलाम,रागीब शामिल हैं। घटना 29 अप्रैल की बताई गई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि ना तिथि को वे आठ बजे सुबह जनता हटिया कुजरी चाय पीने गये थे। इस क्रम में इन लोगों ने गाली-गलौज करने लगा। जब वे गाली गलौज करने से मना किया तो पर सभी ने मिलकर बाइक का चाभी छिनकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
इस दौरान पाकेट से नगदी दस हजार व गले आधा भर सोना का चेन छीन लिया । सहायक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।