Panchayat Secretaries Strike Supported by Legislators in Supaul Meeting सुपौल: 9 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव संघ की बैठक आयोजित।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPanchayat Secretaries Strike Supported by Legislators in Supaul Meeting

सुपौल: 9 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव संघ की बैठक आयोजित।

सरायगढ़ के चांदपीपर पंचायत में पंचायत सचिव संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चर्चा की गई, जिसका समर्थन विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रामविलास कामत और बीणा भारती ने किया। पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: 9 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव संघ की बैठक आयोजित।

सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बुधवार को पंचायत सचिव संघ शाखा सुपौल कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद विमल ने की। बैठक में पंचायत सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर विचार विमर्श किया गया। पंचायत सचिव के हड़ताल के समर्थन में निर्मली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामविलास कामत, त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक बीणा भारती ने पंचायत सचिवो के 9 सूत्री मांगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना, पंचायती राज्य मंत्री एवं सचिव को भेजकर पंचायत सचिवों के मांग को सही ठहराया है।

बैठक के माध्यम से नव नियुक्त पंचायत सचिव ने विधायकों को बधाई दी है। बैठक में पंचायत सचिवों का कहना था कि सरकार द्वारा पंचायत सचिवों की मांग जब तक नहीं मानी जाएगी तब तक पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे। बैठक में दिनेश कुमार, छेदी शर्मा, रघुनंदन मंडल, सुभाष मनी, दिवाकर झा, छोटे लाल यादव, काजल कुमारी, जितेंद्र कुमार, आर्यन कुमार सहित अन्य पंचायत सचिव मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।