बांका : चांदन थाना क्षेत्र के फरार आरोपियों के घर इश्तेहार किया गया चस्पा
चांदन थाना क्षेत्र में आनंदपुर थाना के अंतर्गत तीन फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा किया गया है। आरोपियों में लक्ष्मी यादव, फिरदोश अंसारी, और अफरोज अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने न्यायालय के आदेश के...

चांदन (बांका)। चांदन थाना अंतर्गत आनंदपुर थाना कांड संख्या-75/18 के तहत दर्ज आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर मंगलवार को इश्तेहार चस्पा किया गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की। फरार आरोपियों में 1. लक्ष्मी यादव, पिता- रेवल यादव, निवासी- गौरा (डाडी), 2. फिरदोश अंसारी और 3. अफरोज अंसारी, दोनों पिता- समसुद्दीन अंसारी, निवासी- गौरा (मंझलीडीह), थाना- आनंदपुर, जिला- बांका शामिल हैं। तीनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस द्वारा उनके घरों पर इश्तेहार चस्पा कर दिया गया है, जिसमें उन्हें नियत तिथि पर न्यायालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। यदि वे निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।