खिलाड़ियों के लायक होटलों में सुविधा की प्रशासन ने की जांच
डीडीसी के नेतृत्व में टीम ने कई होटलों की जांच की डीएम ने चेकलिस्ट देकर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 बिहार के अंतर्गत भागलपुर में 4 मई से 14 मई तक आयोजित तीरंदाजी और बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए शहर के प्रतिष्ठित होटलों को आरक्षित किया गया है। सभी होटलों में खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए डीएम के निर्देश के पर डीडीसी ने बुधवार को आवासन समिति के वरीय पदाधिकारी को अलग-अलग होटल की जांच की जवाबदेही देकर जांच कराई। डीडीसी ने स्वयं राजहंस एवं होटल चिन्मय की सुविधा एवं कमरों का जांच की। सदर डीसीएलआर और प्रशिक्षु उप समाहर्ता सोनाली ने होटल अशोका ग्रैंड की जांच की। डीएसपी-2 एवं बैडमिंटन प्रशिक्षक निशांत कुमार ने विद्या विहार, रेजिडेंसी होटल की जांच की। डीआरडीए के डायरेक्टर एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने होटल निहार एवं तप्त सुधा और जिला खेल पदाधिकारी ने होटल गैलेक्सी की जांच चेकलिस्ट के आधार पर की। इन लोगों को डीएम ने चेकलिस्ट दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।