Revival of Children s Park in Veerpur DFO Pratik Anand Inspects Renovation Plans सुपौल : चिल्ड्रेन पार्क का किया जाएगा जीर्णोद्धार।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRevival of Children s Park in Veerpur DFO Pratik Anand Inspects Renovation Plans

सुपौल : चिल्ड्रेन पार्क का किया जाएगा जीर्णोद्धार।

वीरपुर नगर पंचायत के कोसी क्लव स्थित बंद पड़े चिल्ड्रेन पार्क का जिर्णोद्धार किया जाएगा। डीएफओ प्रतीक आनंद ने स्थल का जायजा लिया और बताया कि 4-5 महिनों में पार्क पूरी तरह तैयार हो जाएगा। पार्क में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : चिल्ड्रेन पार्क का किया जाएगा जीर्णोद्धार।

बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर नगर पंचायत के कोसी क्लव स्थित बंद पड़े चिल्ड्रेन पार्क के जिर्णोद्धार को लेकर शुक्रवार को वीरपुर पहुंचे डीएफओ प्रतीक आनंद ने स्थल का जायजा लिया, 4-5 महिनों में पार्क पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा। लंबे समय बंद पड़े पार्क के अंदर फूलों की जगह जंगली घास उग आया था। पार्क के रख-रखाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं थी। वही वीरपुर पहुंचे डीएफओ प्रतीक आनंद ने बताया कि लंबे समय से यह पार्क बंद पड़ा था, जिसका अब जिर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4-5 महिनों में इस पार्क को पूरी तरह तैयार करके आम लोगों के लिए खोला दिया जाएगा। पार्क में विभिन्न प्रकार के पौधों के साथ बच्चों के लिए झूले की भी व्यवस्था रहेगी। वही मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि उच्चस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित इस पार्क में झूले के साथ-साथ फुव्वारे भी लगाएं जाएंगे। आम लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहेगी, शौचालय की व्यवस्था रहेगी। यानी कुल मिलाकर पार्क को आकर्षक बनाया जाएगा।

मौके पर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, रंजित सिंह, दिलिप दास, अनिल भुसकुलिया, रेंजर अजय ठाकुर सहित वन विभाग अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।