Supaul Shooting Mason Killed Cash and Bike Stolen Villagers Protest सुपौल : गोली मार 10 मिनट तक मौत का इंतजार फिर कैश व बाइक ले गया बदमाश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSupaul Shooting Mason Killed Cash and Bike Stolen Villagers Protest

सुपौल : गोली मार 10 मिनट तक मौत का इंतजार फिर कैश व बाइक ले गया बदमाश

सुपौल के लौकहा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक राजमिस्त्री को गोली मार दी। उसकी जेब से 28 हजार रुपये और बाइक लूटकर फरार हो गए। मृतक का शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने सड़कों को जाम कर दिया। महिलाओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : गोली मार 10 मिनट तक मौत का इंतजार फिर कैश व बाइक ले गया बदमाश

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के लौकहा थाना के गंगापट्टी गैस गोदाम के पास बदमाशों ने एक राजमिस्त्री को गोली मार दी। तड़प-तड़पकर जब वह मर गया तो बदमाश उसके जेब से 28 हजार कैश और भी उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। मृतक गंगापट्टी के वार्ड 14 का रहने वाला है। उधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगापट्टी लौकहा पथ को जाम कर दिया। काफी देर बाद जाम रहने के बाद भी पुलिस नहीं आई। इधर, जाम की सूचना पर डायल 112 वाहन जाम स्थल से दूर वाहन लगाकर जाम समर्थकों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था। पुलिस को देखकर भड़क गई। हाथों में बांस और डंडा लेकर जामस्थल से करीब 300 मीटर दूर जाकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान महिलाओं ने डायल 112 वाहन को जमकर डंडे बरसाए। इससे पेट्रोल पंप के पास लगा डायल 112 वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह पुलिसकर्मी वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हंगामे और बवाल की सूचना पर एसपी शैशव यादव सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।