खगड़िया : 33 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में
खगड़िया में गंगौर थाना पुलिस ने 33 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रानी सकरपुरा गांव के महावीर मंदिर के पास छापेमारी में की गई। गिरफ्तार महिलाएं बेगूसराय जिले...

खगड़िया : 33 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में खगड़िया, नगर संवाददाता जिले की गंगौर थानां पुलिस ने 33 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के रानी सकरपुरा गांव के वार्ड सात में स्थित महावीर मंदिर के पास स्थित घर मे छापेमारी की गई। बरामद शराब 24.25 लीटर बताया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर महिलाएं बेगूसराय जिले की रहने वाली बतायी गई। इधर थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि शराब व शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।