पीजीआरसी में 101 शोध प्रस्ताव पर होगा निर्णय
कुलपति के आवासीय कार्यालय में 22 अप्रैल को होगी बैठक 12 विषयों का रखा जाएगा

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में सामाजिक विषय संकाय के 12 विषयों के कुल 101 शोध प्रस्ताव पर निर्णय होना है। इसके लिए पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की 22 अप्रैल को कुलपति के आवासीय कार्यालय में बैठक होगी। इसके लिए सामाजिक विज्ञान के डीन सहित संबंधित विषय के हेडों और द्वितीय वरीय प्राध्यापक को पत्र दिया गया है। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने रविवार को अधिसूचना जारी की है।
बैठक में इतिहास विभाग के 23, मनोविज्ञान के 15, गांधी विचार विभाग के 13, अर्थशास्त्र के नौ, समाजशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं भूगोल के आठ-आठ, आईआरपीएम के छह, गृह विज्ञान के चार, संगीत और राजनीति विज्ञान के तीन-तीन और प्राचीन इतिहास विभाग के एक मामले को रखा जाएगा। बैठक में पत्र के मुताबिक शिक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।