Traffic Jam Crisis at Gangjala Chowk Local Businesses Demand Immediate Action बोले सहरसा : अतिक्रमण हटा सड़क चौड़ी हो तो जाम से मिलेगी निजात, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Jam Crisis at Gangjala Chowk Local Businesses Demand Immediate Action

बोले सहरसा : अतिक्रमण हटा सड़क चौड़ी हो तो जाम से मिलेगी निजात

गंगजला चौक पर हर दिन घंटों जाम लगने से स्थानीय व्यवसायियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संकीर्ण सड़क और रेलवे ढाले के गिरने से जाम की समस्या बढ़ गई है। व्यवसायियों ने नगर निगम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
बोले सहरसा : अतिक्रमण हटा सड़क चौड़ी हो तो जाम से मिलेगी निजात

शहर के गंगजला चौक पर आए दिन लग रहे घंटों जाम की समस्या से स्थानीय व्यवसायी एवं राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों ने बताया कि गंगजला चौक से हमेशा विभिन्न जगहों के लिए गाड़ियां गुजरती हैं। सड़क संकीर्ण हैं। वहीं गंगजला रेलवे ढाला भी अक्सर गिरे रहने के कारण जाम लगता है। नगर निगम द्वारा नाला सफाई करके बीच सड़क पर गंदगी छोड़ दी जाती है। लोग बदबू से परेशान रहते हैं। ऐसे में ग्राहक दुकान पर नहीं आते। नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। गंगजला चौक के व्यवसायियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान अपनी परेशानी बताई।

05 सौ से अधिक दुकानदार व्यवसाय करते गंगजला चौक के आसपास

04 जगहों के लिए निकलता है गंगजला चौक से रास्ता, रहता है हमेशा व्यस्त

07 बजे सुबह से रात के 10 बजे तक कई बार लोग जूझते हैं यहां जाम से

नगर निगम क्षेत्र के गंगजला में रेलवे फाटक बंद रहने के कारण शहर में जाम लगा रहता है। इसका खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को भुगतना पड़ता है। जाम के कारण ग्राहक इधर आना आना नहीं चाहते हैं। ऐसे में इसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ता है। नगर निगम की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है। व्यवसायियों ने बताया कि इसको लेकर कई बार नगर निगम एवं जिला प्रशासन को लिखित एवं मौखिक रूप से जानकारी दी। फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हम लोग जाम की समस्या से त्रस्त हैं। इस दिशा में पहल की जानी चाहिए।

गंगजला चौक होते हुए विभिन्न जगहों की सवारी गाड़ी गुजरती है। स्थानीय गाड़ियों की आवाजाही रहती है। जिस कारण हर घंटे जाम की समस्या रहती है। लोगों के द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है। सड़क पर जगह नहीं रहने के कारण ग्राहक को गाड़ी लगाने की भी जगह नहीं मिलती है। उन्होंने नगर निगम से इस पर संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण कराने की मांग की। साथ ही कहा कि नगर निगम द्वारा नाले की सफाई कर गंदगी सड़क पर छोड़ दी जाती है। बदबू से सभी व्यवसायी परेशान रहते हैं। ऐसे में ग्राहक भी नहीं पहुंचते। व्यवसायियों ने बताया कि बाजार में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो। साथ ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए। इससे बाहर से आ रहे ग्राहक एवं स्थानीय व्यवसायियों को सहूलियत होगी। नगर निगम कार्यालय गंगजला चौक पर है लेकिन इस चौक का अब तक विकास नहीं हो पाया है। नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए। स्थानीय व्यवसायियों ने कहा कि यदि यहां की सड़कों को चौड़ी कर बाजार में पेयजल, शौचालय, रोशनी, सफाई आदि की व्यवस्था हो तो हमारा व्यापार चमक उठेगा।

पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से होती है समस्या

दुकानदारों ने बताया कि शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में यदि लोग बाजार करने आते हैं तो उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मोटरसाइकिल लेकर तो अपना बाजार करके निकल जाते हैं।लेकिन यदि गलती से भी कोई चार चक्का वाहन लेकर आते हैं तो उन्हें घंटा बाजार में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की है।कहा कि यदि पार्किंग की व्यवस्था हो जाएगी तो लोग शांति से गाड़ी लगाकर बाजार कर सकेंगे और अपनी जरूरत का सभी सामान खरीद सकेंगे इससे सभी को सहूलियत होगी और बाजार में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

नाला बनाया गया, पर जलनिकासी की नहीं है व्यवस्था

दुकानदारों ने बताया कि जलजमाव की समस्या भी काफी हैं। विभिन्न गली मोहल्ले में नाला निर्माण किया गया है लेकिन जल निकासी का कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण बारिश के समय में दुकान के आगे पानी लगा रहता है। लोग दुकान आने से बचते हैं। व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। नगर निगम द्वारा नाला निर्माण सही से करते हुए जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। बारिश का समय नजदीक है। ठीक नहीं किया गया तो आने वाले समय में परेशानी होगी।

शिकायत

1. गंगजला चौक पर जाम के कारण कठिनाई होती है।

2. अक्सर ढाला गिरा रहता है। जिसके कारण छोटा और बड़ा वाहन जाम में फंस जाता है।

3. नाले का सफाई करके रोड पर गंदगी रख दी जाती है।

4. बाजार में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है।

सुझाव

1. जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।

2. ओवर ब्रिज निर्माण होने से बाजार वासियों को सहूलियत होगी।

3. नगर निगम के द्वारा नाला सफाई के दौरान निकालने वाला गंदगी को बाहर फैंकना चाहिए।

4. बाजार में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जानी चाहिए।

हमारी भी सुनें

गंगजला चौक के पास आए दिन लग रहे जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दिशा में कार्रवाई की जाए।

रणधीर कुमार भगत

गंगजला चाैक के पास जाम के कारण लोग दुकान पर नहीं आना चाहते हैं ऐसे में घाटे का सामना करना पड़ता है।

विकास कुमार

गंगजला चौक पास पार्किंग का व्यवस्था नहीं होने से गाड़ी को सड़क पर लगाई जाती है। पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।

पप्पू कुमार

नाला निर्माण कर दिया गया है कि लेकिन जल निकासी का कोई साधन नहीं है। इससे लोग परेशानी झेलते रहते हैं। इस ओर ध्यान देना चाहिए।

विकास कुमार

प्रत्येक दिन गंगजला चौक के पास घंटों ढाला गिरा हुआ रहता है। जिस कारण यहां पर जाम की समस्या नासूर बन गयी है।

प्रभास कुमार

सड़क अतिक्रमित रहने के कारण शहर का विकास नहीं हो रहा है। इस पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

आशीष कुमार

सड़क अतिक्रमित है। इस पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम को ध्यान देकर अतिक्रमणमुक्त किया जाना चाहिए।

रंजेश कुमार

नाली और बारिश का पानी एक हो जाता है। बारिश के समय में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। इस पर नगर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

उमेश गुप्ता

नगर निगम द्वारा नाला साफ कर गदगी सड़क पर फेंक दिया जाता है। जिसे उठाने में देरी की जाती है। इस पर ध्यान देना चाहिए।

अनीश कुमार

गंगजला रेलवे ढाला पास ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना चाहिए। ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण जाम लगता है।

मो जावेद

शहर में हर जगह गंदगी पसरी रहती है। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। गंगजला चौक पास की स्थिति भी खराब है।

शैलेश सिंह

भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में चिलचिलाती धूप के समय में पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जानी चाहिए। ताकि लोगों को सहूलियत हो।

शंभु कुमार

वाहनों की बड़ी संख्या की आवाजाही है। यहां अधिक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए। ताकि जाम से निजात मिले।

राजू कुमार

नगर निगम का कार्यालय बगल में है फिर भी गंगजला चौक बाजार की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गौरव कुमार

हल्की बारिश में भी शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसका समाधान निकालना चाहिए।

प्रवीण भगत

गंगजला चौक पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए। इससे दुकानदार सहित बाजार आने वाले ग्राहक को फायदा होगा।

मुन्ना कुमार।

बोले जिम्मेदार

गंगजला चौक में व्यवस्था में सुधार लाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। नाला समय समय पर साफ कराया जाता है। अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जगह मिलने पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। चौक के पास व्यवसायियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।

-बैनप्रिया, महापौर, सहरसा नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।