Tragic Road Accident Claims Life of 22-Year-Old Ruchi Kumari in Saharghat सड़क हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Road Accident Claims Life of 22-Year-Old Ruchi Kumari in Saharghat

सड़क हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

सरायगढ़ के ढोली पंचायत के कटैया गांव निवासी 22 वर्षीय रुचि कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह मकई का डेंटल लेकर घर लौट रही थी, जब एनएच 27 पर एक अज्ञात चार चक्के वाहन की ठोकर से गंभीर घायल हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत के कटैया गांव के वार्ड 10 निवासी विष्णुदेव कुमार के पद 22 वर्षीय पत्नी रुचि कुमारी की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विष्णु देव कुमार साल 2011 में ढोली पंचायत से विस्थापित होकर भपटियाही पंचायत में पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे शरण लेकर रह रहा था। गुरुवार को मकई का डेंटल लेकर मकई खेत से अपने घर आ रही थी। हाई स्कूल भपटियाही के पास एनएच 27 को पार करने के क्रम में अज्ञात एक चार चक्के वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल रुचि कुमारी को परिजनों ने सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया। डॉक्टर विभूति कुमार विमल ने घायल महिला का इलाज किया। इलाज के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल सुपौल में भी डॉक्टर ने इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। घायल महिला को दरभंगा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। घटना को लेकर थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मृतक रुचि कुमारी के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मृतक रुचि कुमारी को एक लड़का और एक लड़की है लड़की आरूषी कुमारी डेढ़ वर्ष और लड़का दिव्यांशु कुमार 7 माह का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।