Train Delays Expected Due to Traffic Block on Jamalpur-Kiul Section भागलपुर : 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच 7 घंटे रहेगा ब्लॉक , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTrain Delays Expected Due to Traffic Block on Jamalpur-Kiul Section

भागलपुर : 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच 7 घंटे रहेगा ब्लॉक

भागलपुर। जमालपुर-किऊल सेक्शन पर सब-वे निर्माण के कारण 9 और 10 मई को ट्रेनों में देरी होगी। रेलवे ने 10 मई को 7 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ एक्सप्रेस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर : 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच 7 घंटे रहेगा ब्लॉक

भागलपुर। जमालपुर-किऊल सेक्शन के बीच क्रॉसिंग पर सब-वे का कार्य कराया जाना है। रेलवे ने 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच सुबह 7:15 बजे से दोपहर 02:15 बजे तक 7 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। जिसके चलते 9 और 10 मई को ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 9 मई को ट्रेन नंबर 15688 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े चार घंटे देरी से चलेगी। इसी तरह आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी चार घंटे की देरी से चलेगी। 10 मई को 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से जाएगी। ट्रेन नंबर 22405 गरीबरथ एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से खुलेगी।

ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी 04 घंटे की देरी से चलेगी। पटना से चलकर भागलपुर होते हुए दुमका जाने वाली ट्रेन पांच घंटे की देरी से चलेगी। दुमका से वापसी में ये ट्रेन भी पांच घंटे की देरी से भागलपुर पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।