तीन माह बाद भी आधार ऑपरेटर पर न कार्रवाई हुई न जुर्माना वसूला
डीईओ ने आधार केंद्र के नोडल पदाधिकारी को रिमाइंडर भेजने का दिया निर्देश बोले डीईओ-हर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित आधार केंद्रों पर कार्यरत 23 आधार ऑपरेटरों द्वारा की गई गड़बड़ी को लेकर यूआईडीएआई ने 17 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया था। साथ ही इनमें से पांच को एक साल के लिए ब्लैकलिस्टेड भी किया गया था। जबकि मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया था। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बीते चार दिसंबर को स्कूलों में संचालित आधार केंद्रों के नोडल अधिकारी मनोज कुमार शाही को दोषी ऑपरेटरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई तथा वित्तीय हतोत्साहन की राशि तीन दिनों के अंदर वसूली करते हुए तत्काल जिला कार्यालय के खाते में जमा कराने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके तीन महीने बाद भी न तो आधार ऑपरेटरों से 17.10 लाख रुपये के जुर्माने की राशि की वसूली हुई और न ही उनपर कोई कार्रवाई हुई।
इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने मंगलवार को फिर से नोडल अधिकारी को आधार ऑपरेटरों को रिमाइंडर देते हुए जुर्माने की राशि विभागीय खाते में जमा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि हर हाल में जुर्माने की राशि विभागीय खाते में जमा कराई जाएगी। साथ ही दोषी ऑपरेटरों पर कार्रवाई भी होगी। इस बाबत नोडल पदाधिकारी को रिमाइंडर देने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।