University Fails to Tender Mango Orchards Revenue Loss and Illegal Harvesting Reported टेंडर नहीं होने से मनचाहे लोग तोड़ रहे आम, सख्त हुआ विवि, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUniversity Fails to Tender Mango Orchards Revenue Loss and Illegal Harvesting Reported

टेंडर नहीं होने से मनचाहे लोग तोड़ रहे आम, सख्त हुआ विवि

विवि-कॉलेज के कुछ कर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध कुलपति ने बैठक कर दिया कड़ा निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
टेंडर नहीं होने से मनचाहे लोग तोड़ रहे आम, सख्त हुआ विवि

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के कॉलेजों, पीजी विभागों सहित अन्य विवि के अधीन क्षेत्रों में आम बगीचों का टेंडर करने में विवि का इस्टेट विभाग पूरी तरह फेल साबित हुआ। यही वजह है कि विवि को इस साल लाखों के राजस्व का नुकसान होगा। टेंडर नहीं होने के कारण अब अलग ही खेल शुरू हो गया है। जहां-जहां आम के बगीचे हैं, वहां लोग मनमाने तरीके से निगरानी करते हुए आम तुड़वा रहे हैं। विवि प्रशासन उसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने इसे गंभीरता से लिया है। बुधवार को कुलपति ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

इसमें टेंडर नहीं होने की चर्चा हुई, साथ ही कारणों को देखा गया। इसके बाद निर्णय हुआ कि पीजी विभाग और कॉलेज सहित विवि के गार्ड आम के बगीचों की निगरानी करेंगे। यही नहीं विवि को शिकायत मिली है कि कुछ लोग अवैध तरीके से आम के बगीचे में झोपड़ी बनाकर आम की निगरानी करते हुए उसे तुड़वा रहे हैं। ऐसे लोगों को तत्काल हटाने का निर्देश कुलपति ने प्रॉक्टर को दिया। साथ ही विवि थाना में इसकी शिकायत करने को कहा गया है, ताकि गड़बड़ी रोकी जा सके। विवि सूत्रों के मुताबिक आम बगीचों में आम तुड़वाने में कुछ विवि-कॉलेज कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। कर्मियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर पेड़ की धुलाई तक करा दी। इसके बाद उसकी रखवाली भी करते रहे। यही नहीं अब कुछ पेड़ों से आम भी वे लोग चोरी छिपे तुड़वा रहे हैं। इस तरह की शिकायतें विवि को गई है। कुलपति ने कहा कि यदि किसी भी कर्मी की मिलीभगत इस तरह के कृत्य में मिलती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।