Vocational Training for Inmates in Bhagalpur Jails A Path to Self-Employment बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की शुरू हुई कवायद, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVocational Training for Inmates in Bhagalpur Jails A Path to Self-Employment

बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की शुरू हुई कवायद

भागलपुर की जेलों में बंदियों को बेहतर जीवन के लिए स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। बीएयू के मृदा वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार झा ने वर्मी कम्पोस्ट आधारित स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की शुरू हुई कवायद

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर की जेलों में बंद बंदियों को बाहर निकलने के बाद बेहतर जीवन मिले। इसके लिए बीएयू की ओर से जेलों में बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीएयू के मृदा वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार झा ने शुक्रवार को विशेष केंद्रीय कारा में बंदियों को वर्मी कम्पोस्ट आधारित स्वरोजगार के संबंध में समस्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे कोई व्यक्ति मात्र प्रतिदिन 10-15 मिनट का समय देकर 8-9 हजार प्रति माह कमा सकता है। इस मौके पर काराधीक्षक राजीव कुमार झा, प्रभारी उपाधीक्षक अश्वनी मिश्रा और सहायक अधीक्षक ललित कुमार, कार्यपालक सहायक राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।