Young Woman Dies After Thieves Push Her From Train in Bihar झपटमारी कर भाग रहे चोर ने युवती को दिया धक्का, मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYoung Woman Dies After Thieves Push Her From Train in Bihar

झपटमारी कर भाग रहे चोर ने युवती को दिया धक्का, मौत

सबौर रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना परिजनों के साथ पूजा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
झपटमारी कर भाग रहे चोर ने युवती को दिया धक्का, मौत

कामख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार की देर रात तीन बजे सबौर स्टेशन पर झपटमारों ने स्लीपर कोच में यात्रा कर रही एक युवती को धक्का दे दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार युवती अपना पर्स सिराहने में रखकर सो रही थी। इसी क्रम में झपटमार पर्स लेकर भागने लगा। युवती ने इसका विरोध किया और झपटमारों का पीछा करते हुए गेट तक पहुंच गई, जहां झपटमारों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। युवती के सिर में गहरी चोट लगी। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर वार्ड नंबर पांच की निवासी काजल कुमारी (24) के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार, युवती के पिता सुनील पंडित सहित अन्य परिजन भी साथ थे। युवती की मौत होने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को दिए फर्द बयान के अनुसार सबौर स्टेशन पर गिरने के बाद वैक्यूम काटकर ट्रेन रोकी गई और वापस ट्रेन में चढ़ाकर भागलपुर लाया गया। लाइन क्लीयर नहीं होने की वजह से ट्रेन सबौर में दो मिनट के लिए रुकी थी। इसी दौरान झपटमारों ने इस घटना को अंजाम दिया। पिता ने बरारी थाने में फर्द बयान दर्ज कराया है।

घटनास्थल पर की जा रही है छानबीन

पिता सुनील पंडित ने बताया कि सपरिवार कामख्या से पूजा-अर्चना करने के बाद ट्रेन संख्या 15620 (कामाख्या-गया एक्सप्रेस) से आ रहा था। ट्रेन के सबौर स्टेशन पर पहुंचने के बाद बदमाश उनकी पुत्री के सिराहने में रखे बैग, जिसमें तीन हजार रुपये नकद और एक मोबाइल था लेकर भागने लगा। इसी बीच इसका विरोध करने पर उसे ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया। घटना के बाद रेल पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भागलपुर पहुंचे हैं, परिजनों से बात करने के बाद घटनास्थल पर भी छानबीन की जा रही है।

कोट

युवती का हाथ खिड़की के बाहर था। चोर सामान लेकर भाग रहे थे। इसी क्रम में युवती ट्रेन से गिर गई। सिर में चोट आने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

- रमण कुमार चौधरी, रेल एसपी, जमालपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।