Bihar Assembly proceedings adjourned till 2 pm amid uproar by opposition issue of smart meter heated up Bihar Assembly: विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, स्मार्ट मीटर का मुद्दा गर्माया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar Assembly proceedings adjourned till 2 pm amid uproar by opposition issue of smart meter heated up

Bihar Assembly: विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, स्मार्ट मीटर का मुद्दा गर्माया

बिहार विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष के भारी हंगामे के बीच दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। स्मार्ट मीटर पर विपक्ष जमकर हमलावर रहा। जिसके चलते प्रश्नकाल के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर ने सदन को स्थगित करना कर दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 29 Nov 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Assembly: विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, स्मार्ट मीटर का मुद्दा गर्माया

बिहार विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष के भारी हंगामे के बीच दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नोत्तर काल में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ियों के लेकर विपक्ष वेल में जाकर हंगामा करने लगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय डेंगू से मौतों के सवाल का जवाब दे रहे थे। इस दौरान विधासभा स्पीकक नंद किशोर यादव ने विपक्षी दल के सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा जारी रहा। जिसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आपको बता दें आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है।

इससे पहले गुरूवार को बिहार विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण में सम्मिलित अनुदान की मांग चर्चा के बाद पारित हो गया। विधानसभा में समाज कल्याण विभाग की मांग (शेष गिलोटीन) पर वाद-विवाद के बाद इसे पारित किया गया। दोनों सदनों में बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2024 के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से अनुपूरक बजट की राशि खर्च करने की मंजूरी भी दी गयी।

ये भी पढ़ें:बाहर निकालो इन सबको; विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव को गुस्सा क्यों आया

इसके तहत कुल 32,506.90 करोड़ समेकित निधि से खर्च करने की स्वीकृति दी गयी। इसमें स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय में 9,809.21 करोड़ और वार्षिक स्कीम मद में 22,697.68 करोड़ शामिल है। कुल खर्च में राजस्व मद में 25029.74 करोड़ रुपये और पूंजीगत मद में 7,477 करोड़ रुपये है।

वित्तीय विधेयक पेश करने बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में कहा कि केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने सहरसा जिले की प्रसिद्ध मत्स्यगंधा झील के विकास के लिए 97.61 करोड़ रुपये और कैमूर जिले में करमचक ईको-टूरिज्म एडवेंचर हब विकसित करने के लिए 49.51 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मत्स्यगंधा झील में राजगीर के बाद राज्य का दूसरा ग्लास ब्रिज विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर और दक्षिण बिहार में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कुल 147.12 करोड़ से अधिक की राशि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद दिया है। वहीं, दोनों पर्यटन केंद्रों के लिए बिहार को विशेष सहायता के लिए पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का धन्यवाद दिया।