Bihar First Vande Metro to run on this route PM Modi may flag off Namo Bharat Train बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन; पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar First Vande Metro to run on this route PM Modi may flag off Namo Bharat Train

बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन; पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की कवायद शुरू हो गई है। इसे नमो भारत रैपिड रेल भी कहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसे वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 19 April 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन; पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Metro Train Bihar: बिहार के रेल यात्रियों को चुनावी साल में एक और आधुनिक ट्रेन मिलने जा रही है। राज्य की पहली वंदे मेट्रो यानी नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन इसी महीने शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। पटना से मधुबनी, जयनगर रूट पर वंदे मेट्रो को चलाए जाने की योजना है। रेलवे के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इस नमो भारत रैपिड रेल का रैक जल्द ही बिहार पहुंचने वाला है। रैक आते ही इसका ट्रायल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें वे रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:20 घंटे का सफर महज 13 घंटे में, बिहार से नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बिहार को पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की भी सौगात देने वाले हैं। यह नमो भारत रैपिड रेल के रैक वाली पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी, जो बिहार में चलाई जाएगी। अभी यूपी के मेरठ से दिल्ली के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है। पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद से भुज के बीच भी ऐसी एक ट्रेन चलाई गई थी। अब बिहार को वंदे मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है।

वंदे मेट्रो ट्रेन की खासियत

यह भारतीय रेलवे की एक आधुनिक, स्वदेशी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन है। इसे कम दूरी (100-350 किमी) वाले इंटरसिटी और उपनगरीय रूट के लिए डिजाइन किया गया है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ही छोटा संस्करण है, जो मेट्रो जैसी सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक सफर प्रदान करती है। वंदे मेट्रो को "नमो भारत रैपिड रेल" के नाम से भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:पटना से दिल्ली 11 घंटे में, बिहार को कब मिलेगी तीसरी अमृत भारत; जानें अपडेट

इस ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होते हैं, जिनमें एक हजार से ज्यादा यात्रियों के बैठने और दो हजार से ज्यादा यात्रियों के खड़े रहने की क्षमता है। खास बात यह है कि इस ट्रेन का किराया आम एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों की तुलना में कम होगा। इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। पटना से जयनगर के बीच अभी अन्य ट्रेनों में 6-7 घंटे का समय लगता है। नमो भारत ट्रेन में यह घटकर साढ़े 4 से 5 घंटे के बीच ही रह जाएगा। रेलवे द्वारा जल्द ही पटना-जयनगर वंदे मेट्रो का आधिकारिक रूट और टाइम टेबल जारी किए जाने की संभावना है।