23 से 25 मार्च तक यूएफबीयू समूह के बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर
23 से 25 मार्च तक यूएफबीयू समूह के बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर 23 से 25 मार्च तक यूएफबीयू समूह के बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर

23 से 25 मार्च तक यूएफबीयू समूह के बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर राजगीर, निज संवाददाता । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूएफबीयू (यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस) से जुड़े सभी बैंककर्मी 23 से 25 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी बीपीबीईए (बिहार प्रोविंशियल बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन) के नालन्दा के जनरल सेक्रेटरी प्रभात कुमार ने दी। उन्होने बताया कि यूएफबीयू नौ बैंक यूनियनों का संगठन है। यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के आठ लाख से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है। मुख्य मांगों में सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती एवं सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने, बैंकिंग उद्योग में प्रति सप्ताह पांच दिन कार्य दिवस का कार्यान्वयन, ग्राहकों द्वारा दुर्व्यवहार व हमले से बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भर्ती, सरकारी कर्मचारियों की तरह ग्रेच्यूटी अधिनियम में संशोधन कर इसकी सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने तथा आयकर से छूट देने आदि शामिल हैं। यूएफबीयू में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन(आइबी), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (एनसीबीआई) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) जैसी प्रमुख यूनियनें शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।