चंडी में विधायक ने 38 भूमिहीनों के बीच बांटे जमीन के पर्चे
चंडी में विधायक ने 38 भूमिहीनों के बीच बांटे जमीन के पर्चे चंडी में विधायक ने 38 भूमिहीनों के बीच बांटे जमीन के पर्चे

चंडी में विधायक ने 38 भूमिहीनों के बीच बांटे जमीन के पर्चे फ़ोटो : चंडी एमएलसी : चंडी में जमीन का पर्चा बांटते विधायक हरिनारायण सिंह। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में विधायक हरिनारायण सिंह ने 36 गरीबों के बीच पर्चा का वितरण किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी को घर देने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। कोई की गरीब बेघर नहीं रहेगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख पिंकू देवी, उप प्रमुख दया शंकर यादव, बीडीओ राजदेव कुमार रजक, सीओ मो नोमान, बीपीआरओ मोहित कुमार, जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, मुखिया अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। शिविर में महताबी देवी-बढ़ौना, कारू मांझी, समुंद्री देवी- दरियापुर, पिंकी देवी- माधोपुर, उषा देवी, मुन्नी तांती- विशुनपुर, हेमंती देवी- मुबारकपुर सहित 36 परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया। वहीं चिक्की देवी- गुलरिया बिगहा, सुनैना देवी, रवि कुमार-नरसंडा, सविता देवी-गोपी बिगहा तथा कमला देवी- दौलतपुर मिल्की को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हज़ार रुपये के चेक दिये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।