बिजलीकर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध
बिजलीकर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध बिजलीकर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध

बिजलीकर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध फोटो राजगीर बिजली : राजगीर में अपनी मांगों को लेकर विरोध जताते विद्युतकर्मी। राजगीर, निज संवाददाता । विद्युत विभाग, राजगीर के कर्मियों एवं अधिकारियों ने बुधवार को एनपीएस/यूपीएस के विरोध में काली पट्टी लगाकर काला दिवस मनाया गया। विद्युत कार्यालय परिसर में टेक्निशियल राकेश कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान कर्मचारियों ने मांगों की पूर्ति को लेकर जमकर नारेबाजी की। राकेश कुमार ने कहा कि हमें एकमात्र पुरानी पेंशन प्रणाली यानी ओपीएस से कम कुछ भी मंजूर नहीं हैं। देश की पेंशन प्रणाली एक होनी चाहिए। कर्मियों ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने का मांग की। मौके पर कुमारी रजनी, मनीष लुणावत, शिव कुमार, अरविंद कुमार, गौरव कुमार, विद्यासागर, विनोद कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।