नालंदा में प्रथम सीनियर डॉजबॉल स्टेट चैंपियनशिप का आगाज
नालंदा में प्रथम सीनियर डॉजबॉल स्टेट चैंपियनशिप का आगाजनालंदा में प्रथम सीनियर डॉजबॉल स्टेट चैंपियनशिप का आगाजनालंदा में प्रथम सीनियर डॉजबॉल स्टेट चैंपियनशिप का आगाज

नालंदा में प्रथम सीनियर डॉजबॉल स्टेट चैंपियनशिप का आगाज खेल शारीरिक विकास के साथ सिखाता है एकता और अनुशासन : सांसद फोटो कैप्शन खेल सांसद: नालंदा के रासबिहारी इंटर कॉलेज में सांसद कौशलेंद्र कुमार चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए। नालंदा, निज संवाददाता। रासबिहारी इंटर कॉलेज में मंगलवार को प्रथम सीनियर डॉजबॉल स्टेट चैंपियनशिप शुरू हुई। यह टूर्नामेंट बालक और बालिका वर्ग के लिए है, जिसमें बिहार के 20 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें नालंदा, पटना, शेखपुरा, नवादा, सारण, सिवान, खगड़िया और जमुई जैसे जिले शामिल हैं। इसका उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक विकास करता है, बल्कि एकता और अनुशासन भी सिखाता है। मौके पर सुधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, शाही, सुधांशु सहित सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल भावना को सबसे ऊपर रखने की बात कही। इसमें राज्य भर से आए प्रतिभाशाली बालक और बालिका खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। आयोजन समिति ने इसे यादगार और सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। तैयारियां जोर-शोर से की गई हैं ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।