चाचा पर भतीजे को गायब करने का लगा आरोप
हरनौत के रूपसपुर गांव में चार वर्षीय दिव्यांशु कुमार गायब हो गया है। उसकी मां ने आरोप लगाया है कि उसका देवर संदीप कुमार बच्चे को बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार अनहोनी की...

हरनौत , निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव से चार वर्षीय दिव्यांशु कुमार के गायब होने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां खुशबू देवी ने बताया कि उनका छोटा बेटा सोमवार की शाम से घर नहीं लौटा है। उनका आरोप है कि देवर संदीप कुमार उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। उनके चार बच्चे हैं। दो बेटियां और दो बेटे। उनमें से दिव्यांशु सबसे छोटा है। उसने कहा कि संदीप कुमार से कई बार फोन पर बात कर बच्चे को गांव वापस लाने की गुहार लगायी है। लेकिन, वह टालमटोल करता रहा और अब बच्चे को वापस भेजने से इंकार कर रहा है। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं । थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि चाचा द्वारा बच्चे को घुमाने के बहाने घर से ले गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।