Gunfire Erupts in Bhojpur Village Woman and Youth Injured Police Investigating भोजपुर गांव में आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में गोलीबारी , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGunfire Erupts in Bhojpur Village Woman and Youth Injured Police Investigating

भोजपुर गांव में आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में गोलीबारी

भोजपुर गांव में आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में गोलीबारी भोजपुर गांव में आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में गोलीबारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
भोजपुर गांव में आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में गोलीबारी

भोजपुर गांव में आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में गोलीबारी गोली लगने से महिला और एक युवक हुआ घायल युवक की स्थिति गंभीर,पटना रेफर, पुलिस जांच में जुटी फोटो : घायल : गोली से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते परिवार के लोग । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। मानपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में गुरुवार को आपसी वर्चस्व में दो पक्षों के बीच बंदूकें गरजीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव थर्रा उठा। गोलीबारी में एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल महिला की बहू संगीता देवी ने बताया कि वीरेश महतो अपने सहयोगियों के साथ गांव के समीप बालू उठाव करने आया था। उसी स्थान पर गांव की एक वृद्ध महिला मवेशी चरा रही थी। जब उसने बालू उठाव का विरोध किया, तो वीरेश महतो के गुर्गों ने गोली चला दी, जिससे वृद्धा के पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे संजीत कुमार को भी तीन गोलियां लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। संजीत को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। घायल युवक भोजपुर गांव निवासी अवध किशोर प्रसाद का पुत्र है। उधर, पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था, और पूर्व में भी गोलीबारी हो चुकी है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि वीरेश महतो का नदी में मछली पकड़ने का ठेका है। शाम को किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके भाई के साथ मारपीट हुई है। जब वह मौके पर पहुंचा तो रास्ते में ही किसी ने उसपर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।