न्याय प्रक्रिया में शामिल लोग अपने कर्तव्यों के प्रति रहें सचेत : न्यायाधीश
न्याय प्रक्रिया में शामिल लोग अपने कर्तव्यों के प्रति रहें सचेत : न्यायाधीश न्याय प्रक्रिया में शामिल लोग अपने कर्तव्यों के प्रति रहें सचेत : न्यायाधीश

न्याय प्रक्रिया में शामिल लोग अपने कर्तव्यों के प्रति रहें सचेत : न्यायाधीश हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने जिला न्यायालय का निरीक्षण फोटो 2मनोज01 शेखपुरा न्यायालय में जस्टिस रूद्र प्रकाश मिश्रा का स्वागत करते बार एसोसिएशन के अधिवक्ता। शेखपुरा, निज संवाददाता। पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह जिला के निरीक्षी न्यायमूर्ति रूद्रप्रकाश मिश्रा शुक्रवार को शेखपुरा पहुंचे। जिला न्यायालय का उन्होंने निरीक्षण किया। कहा कि न्याय प्रक्रिया में शामिल लोग अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सचेत रहें। ताकि, दूसरे के अधिकारों का हनन न हो। न्यायालय के सभागार में मॉनिटरिंग सेल की बैठक में उन्होंने लोगों को अपने कर्तव्यों के पालन के प्रति हमेशा गंभीर रहने का पाठ पढ़ाया।
इससे पहले शेखपुरा पहुंचे निरीक्षी न्यायाधीश का न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। गुलदस्ता एवं शॉल भेंट की गयी। इस दौरान निरीक्षी न्यायाधीश ने जिला न्यायालय के विभिन्न कोर्ट का निरीक्षण किया तथा आवशयक निर्देश दिया। मौके पर जिला जज पवन कुमार पाण्डेय, डीएम मो. आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी , कारा अधीक्षक लाल बाबू सिंह, सिविल सर्जन डा संजय कुमार, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महासचिव विपिन कुमार, संयुक्त सचिव सह विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव, पूर्व अध्यक्ष अरविन्द प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।