Increased Security Measures for Tourists in Nalanda After Pahalgam Terror Attack पहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्ट, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsIncreased Security Measures for Tourists in Nalanda After Pahalgam Terror Attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्टपहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्टपहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 22 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्ट पर्यटक स्थलों की बढ़ायी गयी सुरक्षा, तत्काल अहम बैठक कर लिये गये तेज गश्त के निर्णय वनों से लेकर नालंदा खंडहर, राजगीर, पावापुरी व अन्य टूरिस्ट प्लेस के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की हिदायत एसपी ने कहा-हर स्थल की निगरानी के लिए बढ़ाये गये गश्ती दल फोटो : पुलिस अलर्ट : सुरक्षा पर तैनात पुलिस बल। बिहारशरीफ/राजगीर, कार्यालय संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस महकमा ने तत्काल अहम बैठक कर सुरक्षा के लिए कई अहम निर्णय लिये और फौरी तौर पर उन्हें अमल में लाया गया। वनों से लेकर नालंदा खंडहर, राजगीर, पावापुरी समेत जिले के अन्य टूरिस्ट प्लस के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कई उच्चस्तरीय टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल अधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस बलों को पूरी तरह सावधान रहने का आदेश दिया गया है। ताकि, वे किसी भी विपदा से तुरंत निपट सकें। एसपी भारत सोनी ने बताया कि पर्यटक से जुड़े सभी स्थलों के साथ ही राजगीर के उन स्थलों की भी सुरक्षा घेराबंदी कर दी गयी है, जिनपर नापाक इरादों वाले आतंकियों की तिरछी नजर हो सकती है। राजगीर के रोपवे, जू-सफारी, नेचर-सफारी के साथ ही वनों व पहाड़ों पर स्थित कई धर्मों से जुड़े तीर्थ स्थलों को सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही, इन स्थलों पर गश्ती तेज कर दी गयी है। राजगीर की पंच पहाड़ियों के साथ ही विश्व शांति स्थल, अशोक स्तूप, वेणुवन, बौद्धिस्टों का मक्का-मदीना माना जाने वाला वल्चर पीक के हर स्थल पर पैनी नजर रखी जा रही है। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर, नालंदा, पावापुरी समेत जिले का कोई भी पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला का कभी इतिहास नहीं रहा है। बावजूद, उनकी संवेदनशीलता को किसी भी सूरत में हल्के में लेने की भूल नहीं की जा सकती है। ऐसे में सभी स्थलों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से घोराबंदी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में 10 पर्यटक और दो स्‍थानीय लोग घायल हुए हैं। इसमें से एक की मौत होने की भी सूचना है। आतंकियों की तलाशी के ल‍िए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर ल‍िया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। गर्मी के मौसम में हजारों की संख्‍या में टूर‍िस्‍ट इस इलाके में घूमने के ल‍िए पहुंचे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।