बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर होगा भारतीय वायुसेना का एयर शो
बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर होगा भारतीय वायुसेना का एयर शोबाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर होगा भारतीय वायुसेना का एयर शोबाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर होगा भारतीय वायुसेना का एयर शोबाबू वीर कुंवर...

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर होगा भारतीय वायुसेना का एयर शो सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी फोटो: वार्ता: बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता भवानी सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहारशरीफ परिसदन में मंगलवार को सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता किया। साथ में जिला जदयू प्रवक्ता भवानी सिंह और समाजसेवी टन्नू सिंह मौजूद थे। सांसद ने बताया कि बिहार में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो होगा। बाबू कुंवर सिंह की शौर्य जयंती के अवसर पर 23 अप्रैल को पटना के जेपी गंगा पथ पर विजयोत्सव समारोह के तहत यह कार्यक्रम होगा। इसमें भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के नौ विमान और आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम आसमान में अद्भुत शौर्य प्रदर्शन करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भवानी सिंह ने कहा कि अंग्रेज भी बाबू वीर कुंवर सिंह को उनकी रणनीति और साहस के लिए टाइगर ऑफ बिहार कहते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आयोजक सांसद राजीव प्रताप रूडी को धन्यवाद दिया। मौके पर रीना सिंह, शिव शंकर सिंह, श्याम सिंह, अमर राजपूत, रिक्की कुमार, कुमार मंगलम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।