Khelo India Youth Games Bihar Minister Encourages Players Highlights State s Pride आयोजन की मेजबानी से बढ़ा बिहार का सम्मान-श्रवण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsKhelo India Youth Games Bihar Minister Encourages Players Highlights State s Pride

आयोजन की मेजबानी से बढ़ा बिहार का सम्मान-श्रवण

बिहारशरीफ, हमारे प्रतिनिधि। आयोजन की मेजबानी से बढ़ा बिहार का सम्मान-श्रवण आयोजन की मेजबानी से बढ़ा बिहार का सम्मान-श्रवण

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 4 May 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
आयोजन की मेजबानी से बढ़ा बिहार का सम्मान-श्रवण

बिहारशरीफ, हमारे प्रतिनिधि। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले दिन सूबे के मंत्री श्रवण कुमार खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए राजगीर खेल परिसर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आयोजन की मेजबानी से बिहार का सम्मान बढ़ा है। यह बिहार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने केन्द्र सरकार, प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का हरसंभव प्रयास कर रही है। बिहार में खेलो और नौकरी पाओ योजना का असर दिख रहा है। आने वाले समय में खेलों की दुनिया में भी बिहार के युवा अपना परचम लहराएंगे।

खिलाड़ियों ने की आयोजन की तारीफ: हरियाणा बालक टीम के कप्तान जयहिंद ने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच मिल रहा है। यहां खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है। बालिका टीम की कप्तान सोनम ने कहा कि रहने, खाने की बेहतरीन व्यवस्था है। उन्होंने खेल परिसर की भी तारीफ की। पंजाब बालिका टीम की कप्तान गंगा शर्मा ने कहा कि पहले मैच में मात्र एक अंक से हार मिली। उन्होंने आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया। बिहार बालिका टीम की कोच रिमी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है। केन्द्र व राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करायी है। वहीं, कप्तान प्रतिभा कुमारी ने कहा कि पहले मैच में खिलाड़ी थोड़ी नर्वस थी। आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।