अस्थावां में शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
अस्थावां में शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार अस्थावां में शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

अस्थावां में शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार अस्थावां, निज संवाददाता सारे और अस्थावां क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस शराब के साथ महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने बताया कि नोआवां गांव से एक महिला कारोबारी को 5.625 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तथा महानंदपुर गांव निवासी रवीन्द्र कुमार सवा दो लीटर चुलौआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, सारे थाना क्षेत्र से 15.750 लीटर अंग्रेजी शराब व 30 लीटर चुलौआ शराब बरामद की गयी है। थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सारे गांव के पास खंधा से शराब बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि ओंदा गांव से 30 लीटर चुलौआ शराब बरामद किया तथा एक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।