फाइनेंसकर्मी को पीटकर लूट लिये 94 हजार रुपये
हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास हुई घटना फाइनेंसकर्मी को पीटकर लूट लिये 94 हजार रुपये फाइनेंसकर्मी को पीटकर लूट लिये 94 हजार रुपये

हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास हुई घटना हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास मंगलवार की शाम बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी को पीटकर 94 हजार रुपये लूट लिये। जख्मी मसौढ़ी जिला निवासी ओमप्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। वे परवलपुर स्थित आईआई सेवा इंडिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे कलेक्शन के लिए निकले थे। कलेक्शन करने के बाद कार से जा रहे थे। उनके पास कलेक्शन के 80 हजार रुपये थे।
अकबरपुर गांव से पहले तीनमुहानी के पास पहुंचते ही एक महिला ने उन्हें कार रोकने का ईशारा किया। महिला ने कहा कि उनका बच्चा छत से गिर गया है थोड़ा आगे पहुंचा दिजीए। गाड़ी रोकते ही पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। गाड़ी की चाभी निकाल ली। फिर मारपीट करते हुए 80 हजार रुपये छीन लिये। साथ ही 14 हजार 500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिये। लूटपाट के बाद बदमाश भाग निकले। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।