Sanitation Workers Demand Justice After Assault in Gaibi Ward कार्यालय पहुँच सफाई कर्मी ने लगाई इंसाफ की गुहार, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSanitation Workers Demand Justice After Assault in Gaibi Ward

कार्यालय पहुँच सफाई कर्मी ने लगाई इंसाफ की गुहार

गैबी वार्ड में सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर न्याय की मांग की। सफाईकर्मियों का आरोप है कि उनके साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट हुई। संजू पासवान ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। यदि उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 8 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
कार्यालय पहुँच सफाई कर्मी ने लगाई इंसाफ की गुहार

रहुई, एक संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 गैबी में कार्यरत सफाई कर्मियों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर न्याय की अपील की। सफाई कर्मियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई। इस संबंध में सफाईकर्मी संजू पासवान ने रहुई थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। सफाईकर्मी संजू पासवान, हजारी डोम, गनौरी पासवान, मधुसूदन पासवान ने बताया कि वे गैबी मोहल्ले में नियमित सफाई कार्य कर रहे थे, तभी वहां मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि से कहासुनी हो गई। जिसके बाद मारपीट में एक सफाईकर्मी का कपड़ा भी फट गया। कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे काम का बहिष्कार करेंगे। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलबेला राय ने कहा कि यदि ऐसी कोई बात हुई है, तो दोनों पक्षों से मिलकर समाधान निकाला जाएगा। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि आरोप निराधार हैं और यह राजनीति से प्रेरित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।