Who will solve the electricity problem of UP Power Corporation note the name of the company director of your area बिजली की समस्या का कौन करेगा समाधान, कंपनियों के अपने इलाके के डायरेक्टर का नाम नोट कर लीजिए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Who will solve the electricity problem of UP Power Corporation note the name of the company director of your area

बिजली की समस्या का कौन करेगा समाधान, कंपनियों के अपने इलाके के डायरेक्टर का नाम नोट कर लीजिए

यूपी में बिजली कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया के बीच पावर कॉरपोरेशन और अलग-अलग बिजली कंपनियों में 17 डायरेक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। इन कंपनियों में पूर्वांचल और और दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनियां भी हैं जिनका निजीकरण सबसे पहले होना है।

Yogesh Yadav लखनऊ। विशेष संवाददाताThu, 10 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
बिजली की समस्या का कौन करेगा समाधान, कंपनियों के अपने इलाके के डायरेक्टर का नाम नोट कर लीजिए

यूपी में बिजली के निजीकरण के जरिए इसके घाटे रोकने और लोगों की शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के दावे के बीच बिजली कंपनियों में 17 डायरेक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। इस लिस्ट से बिजली उपभोक्ता यह जान सकते हैं कि उनके इलाके में बिजली की समस्या का समाधान अब कौन करेगा। बिजली कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया के बीच पावर कॉरपोरेशन और अलग-अलग बिजली कंपनियों के इन डायरेक्टरों की नियुक्ति का आदेश बुधवार को देर शाम जारी किया गया। इसमें पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनियां भी शामिल है। जिनके निजीकरण को लेकर इन दिनों शोर मचा हुआ है। बुधवार को ही लखनऊ में निजीकरण के खिलाफ बड़ी रैली निकाली गई थी। कई राज्यों से बिजली कर्मचारी लखनऊ में जुटे और अपनी ताकत का एहसास कराया था।

कई बार टलने के बाद पिछले माह 23 व 24 मार्च को डायरेक्टर के लिए इंटरव्यू हुए थे। नई लिस्ट के अनुसार प्रदीप चंद्र लोहानी को यूपीआरईवी का डायरेक्टर टेक्निकल, प्रशांत वर्मा को डायरेक्टर कमर्शियल यूपीपीसीएल, विक्रम सिंह को डायरेक्टर कमर्शियल यूपीआरईवी, शिशिर को डायरेक्टर कमर्शियल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, संजय कुमार दत्ता को डायरेक्टर प्रोजेक्ट एंड कमर्शियल यूपीआरवीयूएनएल, अमिताव बरात को डायरेक्टर वर्क एंड प्रोजेक्ट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने दिखायी ताकत, अखिलेश ने आरक्षण से जोड़ा

इसी तरह मनोज कुमार श्रीवास्तव को डायरेक्टर टेक्निकल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, हरीश बंसल को डायरेक्टर टेक्निकल मध्यांचल विद्युत वितरण निगम, प्रमोद सिंह को डायरेक्टर टेक्निकल केस्को के पद पर तैनाती दी गई है।

ज्ञानेंद्र अग्रवाल को डायरेक्टर फाइनेंस दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, नवीन कुमार गुप्ता को डायरेक्टर फाइनेंस केस्को, संजय मेहरोत्रा को डायरेक्टर फाइनेंस यूपीआरईवी, पुरुषोत्तम अग्रवाल को डायरेक्टर फाइनेंस यूपीपीसीएल, आशु कालिया डायरेक्टर पर्सनल पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, हरजीत सिंह को डायरेक्टर पीएम एंड ए ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन, रजनीश रस्तोगी को डायरेक्टर पीएम एंड ए उत्पादन निगम, जॉन मथाई को डायरेक्टर पीएम एंड ए यूपीपीसीएल बनाया गया है।