Sudden Weather Change Dense Fog in the Morning Followed by Scorching Heat in Nalanda सुबह में घना कोहरा के साथ गुलाबी ठंड, दिन में आसमान से बरसी ‘आग, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSudden Weather Change Dense Fog in the Morning Followed by Scorching Heat in Nalanda

सुबह में घना कोहरा के साथ गुलाबी ठंड, दिन में आसमान से बरसी ‘आग

सुबह में घना कोहरा के साथ गुलाबी ठंड, दिन में आसमान से बरसी ‘आगसुबह में घना कोहरा के साथ गुलाबी ठंड, दिन में आसमान से बरसी ‘आगसुबह में घना कोहरा के साथ गुलाबी ठंड, दिन में आसमान से बरसी ‘आगसुबह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 22 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
सुबह में घना कोहरा के साथ गुलाबी ठंड, दिन में आसमान से बरसी ‘आग

सुबह में घना कोहरा के साथ गुलाबी ठंड, दिन में आसमान से बरसी ‘आग कोहरा इतना कि सुबह सड़कों पर लाइट जलाकर रेंगती नजर आयीं गाड़ियां मौसम के बदले रंग-ढंग को देख नालंदा के लोग हुए हैरान-परेशान गर्मी में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण जनजीवन पर प्रतिकूल असर फोटो कोहरा : नूरसराय के पास एसएच 78 पर मंगलवार की सुबह लाइट जलाकर चलतीं गाड़ियां। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। मौसम के बदलते रंग-ढंग को देख नालंदा के लोग हैरान हैं। कभी बेमौसम आंधी-तूफान आती है तो कभी अप्रत्याशित गर्मी की मार पड़ती है। मंगलवार की अहले सुबह तो हद हो गयी। पूरे जिले में घने कोहरे की चादर में लिटा दिखा। मौसम ने वैशाख में गुलाबी ठंड के साथ अगहन और पुस का एहसास लोगों को कराया। हद तो यह कि कोहरे की चादर हटी तो ऐसा लगा कि मानों आसमान से आग बरस रही है। तीखी धूप एवं गर्म हवाओं से लोग पूरे दिन हाल बेहाल होते रहे। सुबह में कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां लाइट जलाकर चलीं। जबकि, दोपहर में गर्मी इतनी कि सड़क और बाजारों में कर्फ्यू के जैसा नजारा दिखा। मौसम में असामान परिवर्तन का फसलों पर प्रतिकूल असर दिख रहा है। वहीं, अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी हैं। सुबह में आंख खुली तो अचरज में पड़े लोग: मंगलवार की सुबह आंख खुली तो मौसम के बदले तेबर को देख लोग अचरज में पड़ गये। हर तरफ इतना घना कोहरा था कि मानों अचानक गर्मी से जाड़ा का मौसम आ गया हो। नौबत ऐसी कि साढ़े छह बजे एसएच 78 पर वाहनें लाइट जलाकर रेंगती नजर आयीं। घना कोहरा और दक्षिणी-पूर्वी हवा की रफ्तार पांच किमी प्रति घंटा रिकार्ड की गयी। जबकि, आर्द्रता 81 प्रतिशत रहा। इस बीच हवा की गुणवत्ता काफी खराब पायी गयी। घना कुहासा के बीच हल्की बारिश की फुहार गिर रही थी। फिर भी लोग गर्मी से बेहाल होते रहे। 27 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान रिकार्ड किया गया। सुबह आठ बजे तापमान 30 डिग्री जा पहुंचा। लेकिन, 35 डिग्री जैसा लोगों को अहसास हो रहा था। साढ़े आठ बजे कुहासा खत्म हो गया। नौ बजे चिलचिलाती धूप हो गयी। साढ़े नौ बजे तापमान 32 डिग्री तो 11 बजे जिले का तापमान 37 डिग्री पर पहुंचा गया। परंतु, 43 डिग्री जैसा महसूस हो रहा था। और बढ़ेगा तापमान, चलेगी लू : मौसम विभाग की मानें तो बुधवार से दिन के साथ ही रात में भी गर्मी सताएगी। 25 अप्रैल से दक्षिण-मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान है। जबकि, अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम पारा में चार से छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग: मौसम में बदलाव से खासकर छोटे-छोटे बच्चों पर इसका असर पड़ने लगा है। हिलसा के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार वर्णमाला कहते हैं कि गर्मी में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण डायरिया, सर्दी, बुखार, डिहाइड्रेशन, डिसेंट्री और गैस से सम्बंधित बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। खासकर छोटे-छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमेशा ताजा भोजन करें। बाजार में तला हुआ खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। घर से निकलते वक्त भरपेट पानी जरूर पीयें तथा गमछा से चेहरा को ढंककर निकले। साथ में छाता जरूर रखें। दोपहर में बाजारों में सन्नाटा : अधिकांश लोग धूप और गर्मी से बचने के लिये घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। ज्यादा तर लोग सुबह में ही अपना कामकाज निपटा ले रहे हैं। बढ़ती गर्मी का असर बाजारों में खूब दिख रहा है। दोपहर में शहर के बाजारों में कर्फ्यू के जैसा सन्नाटा पसरा रहता है। सड़कों पर गाड़ियों भी कम दौड़ती नजर आती हैं। मक्का व सब्जी की फसलें प्रभावित: अचानक मौसम में बदलाव और आग उगलती गर्मी का प्रतिकूल असर खासकर मक्का व सब्जी की फसलों पर खूब पड़ रही है। सरदार बिगहा के किसान धनंजय कुमार, नूरसराय के संजीव कुमार, अस्थावां के प्रेम प्रकाश कहते हैं कि अगर इसी तरह गर्मी का तेबर रहा तो मक्के की बालियों में दाने कम लगेंगे। उपज प्रभावित होगी। इतना ही नहीं तीखी धूप के कारण फल बनने से पहले ही सब्जी के फूल तेजी से झड़ रहे हैं। हालांकि, गर्मी बढ़ने से तैयार गेहूं की कटनी व हार्वेस्टिंग करने में जरूर अन्नदाताओं को राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।