अस्थावां में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
अस्थावां में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभअस्थावां में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभअस्थावां में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

अस्थावां में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ फोटो: अस्थावां 01: अस्थावां रेफरल अस्पताल परिसर में यज्ञ में शामिल पुरुष व महिलाएं। अस्थावां, निज संवाददाता । गायत्री शक्तिपीठ द्वारा अस्थावां रेफरल अस्पताल परिसर में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने जिराइन नदी से जल भरकर यज्ञस्थल तक पदयात्रा की और गायत्री मंत्रों के जाप से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्निहोत्र संपन्न हुआ। महायज्ञ में हरिद्वार शांतिकुंज के विद्वान वक्ता श्रवण कुमार और उनकी पत्नी सारिका कुमारी द्वारा धार्मिक प्रवचन दिए जाएंगे। जिनमें जीवन जीने की कला, आध्यात्मिक जागरण और नैतिक मूल्यों पर चर्चा होगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ के समापन पर विशेष हवन और पूर्णाहुति होगी। जिसके बाद प्रसाद वितरण और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।