दो गैराजों से दो बाल श्रमिक कराये गये मुक्त
दो गैराजों से दो बाल श्रमिक कराये गये मुक्त दो गैराजों से दो बाल श्रमिक कराये गये मुक्त दो गैराजों से दो बाल श्रमिक कराये गये मुक्त
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 17 April 2025 11:20 PM

दो गैराजों से दो बाल श्रमिक कराये गये मुक्त शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित धावा दल ने गुरुवार को शहर के कचहरी रोड के दो गैराजों में छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरली मनोहर मणि ने बताया कि कचहरी रोड के रंजीत ऑटो और सुदामा ऑटो गैराज से दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया हैं। मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।